फारबिसगंज : जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को स्थानीय तेरापंथ भवन धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी का दर्शन किया. इस क्रम में आचार्य प्रवर के जिलाधिकारी के साथ अहिंसा यात्रा के मूल सिद्धांत, सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति की चर्चा करते हुए इसकी विस्तृत व्याख्या की.
डीएम ने अहिंसा यात्रा के सिद्धांतों पर अपनी सहमति जतायी. मौके डीएम के साथ एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विपिन कुमार के अलावा प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक सूरजमल घोषल, मंत्री भास्कर महनौत, स्वागताध्यक्ष मूलचंद गोलछा, मीडिया प्रभारी जयप्रकाश घोड़ावत के अलावा प्रवास व्यवस्था समिति व स्थानीय तेरापंथ सभा के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे.