लंबित मानदेय के भुगतान की मांगईद से पूर्व मानदेय का भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की धमकीफोटो:2- अनशन पर बैठे शिक्षक प्रतिनिधि, अररिया पांच माह से लंबित मानदेय के भुगतान व वेतनमान देने की घोषणा में हो रही देरी को लेकर नियोजित शिक्षक बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को समाहरणालय परिसर में अनशन पर बैठे. अनशन के उपरांत जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार व सचिव मो माजउद्दीन ने बताया कि सरकार की नियत व नीति नियोजित शिक्षकों के प्रति साफ नहीं है. एक जुलाई वेतनमान देने के लिखित आश्वासन के बाद भी अभी तक वेतनमान देने की घोषणा नहीं करना सरकार की हठधर्मिता व वादा खिलाफी को दर्शाता है. नियोजित शिक्षकों का पांच माह से मानदेय नहीं मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार से राज्य सरकार को इस मद की राशि बहुत पहले ही उपलब्ध करा दी गयी है. शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं करना सरकार की शिक्षकों के प्रति शोषणात्मक नीति को भी दिखाता है. ज्ञापन में शिक्षक संघ ने ईद से पूर्व लंबित मानदेय का भुगतान करने की मांग की है. और कहा है ऐसा नहीं होने पर शिक्षक संघ को उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा. शिक्षक नेता गंगा प्रसाद मुखिया, इमरान आलम, मो अजीज, मो मुजफ्फर आलम, सुक्खू मंडल, जितेंद्र मंडल, रॉबिन ऋषिदेव, अर्चना कुमारी, मधु कुमारी, रोशन कुमार रंजन, अजय कुमार, नवीन कुमार, शंभु हजारी, शशि भूषण, नरसिंह नाथ मंडल सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका अनशन में शामिल थे.
BREAKING NEWS
नियोति शिक्षकों ने किया अनशन
लंबित मानदेय के भुगतान की मांगईद से पूर्व मानदेय का भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की धमकीफोटो:2- अनशन पर बैठे शिक्षक प्रतिनिधि, अररिया पांच माह से लंबित मानदेय के भुगतान व वेतनमान देने की घोषणा में हो रही देरी को लेकर नियोजित शिक्षक बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement