विधायक पद्म पराग राय वेणु, रानीगंज के विधायक परमानंद ऋषिदेव, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, पूर्व नप अध्यक्ष वीणा देवी, जोगबनी नप की मुख्य पार्षद तरन्नुम नाज, उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद आदि ने मताधिकार का प्रयोग किया.
फारबिसगंज अंचल में कुल 569 मतदाताओं में मतदाताओं में 493 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पीठासीन पदाधिकारी सह बीडीओ कुर्साकांटा अंतिमा कुमारी मतदान कर्मी राजेंद्र प्रसाद यादव, मो शमशाद धनेश्वर मुमरू ने मतदान कराया. एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव सिंह, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित पुलिस बल ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय रहे.