पलासी: थाना क्षेत्र के डेहटी दक्षिण पंचायत अंतर्गत ककोड़वा डेहटी निवासी मो करीम उर्फ कारू ने भूमि विवाद को ले मारपीट कर मवेशी घर में आग लगा देने के मामले को ले गांव के पांच व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें पीडि़त ने कहा है कि 27 जून को गांव के मो सगीर, इसराइल, मो इजराइल, मो इसराफील, मो युनूस ने मेरे जमीन पर जबरदस्ती टीना का घर बना रहा था. मना करने पर गाली-गलौज व मारपीट करते हुए मवेशी घर में आग लगा दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इसको ले पलासी थाना में थाना कांड संख्या 123/15 दर्ज किया गया है.