अररिया: लूट मामले के उद्भेदन को ले एसपी द्वारा गठित टीम ने बेहतर काम किया है. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य भी संकलित किया. चोरी गयी बाइक बरामदग् की गयी.
इसको ले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक को अनुशंसा पत्र भेजा जायेगा. उपरोक्त बातें एएसपी राजीव रंजन ने नगर थाना में बुधवार को पत्रकारों से कही. बताया गया कि जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार, नगर थाना के पुअनि चंद्र किशोर टुडू व जोकीहाट थाना के पुअनि पुरुषोत्तम सिंह का नाम पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया जायेगा.