21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम निलंबित, रसोइया सेवामुक्त

अररिया: भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया पश्चिम में सोमवार को एमडीएम में छिपकली मिली थी. उस एमडीएम को खाने से चार दर्जन बच्चे के बीमार हो गये थे. इस मामले में डीपीओ एमडीएम ने अपना जांच प्रतिवेदन मंगलवार को डीएम सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को सौंप दिया है. डीपीओ […]

अररिया: भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया पश्चिम में सोमवार को एमडीएम में छिपकली मिली थी. उस एमडीएम को खाने से चार दर्जन बच्चे के बीमार हो गये थे. इस मामले में डीपीओ एमडीएम ने अपना जांच प्रतिवेदन मंगलवार को डीएम सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को सौंप दिया है. डीपीओ एमडीएम सुभाष गुप्ता ने अपने जांच रिपोर्ट में कहा है कि बीआरपी द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर वे विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पया कि 40 बच्चों का इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा विद्यालय में ही किया जा रहा है.

इसमें चार बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब थी. स्थानीय बीडीओ व फारबिसगंज के एसडीओ भी मौके पर उपस्थित थे. बच्चों की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था कर सभी बच्चों को पीएचसी में लाया गया, बच्चों का इलाज देर रात तक किया गया. चिकित्सक द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. सभी बच्चे परिजनों के साथ स्वस्थ होकर घर चले गये.

लापरवाही पर हुई कार्रवाई
डीपीओ एमडीएम के जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि भोजन पकाने व एमडीएम योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की अनुशंसा बीडीओ भरगामा से की गयी है. बीडीओ भरगामा ने प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा सभी रसोइया को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा मुक्त कर दिया गया है.
बीआरपी का कटा मानदेय
संबंधित प्रखंड साधन सेवी गोपी चंद्र यादव के मामले में कमजोर अनुश्रवण करने के कारण मानदेय से 10 प्रतिशत की राशि कटौती की गयी है. डीपीओ एमडीएम ने अपनी जांच प्रतिवेदन निदेशक मध्याह्न् भोजन, बिहार, डीएम अररिया, डीइओ अररिया व बीइओ भरगामा को भेज दिया है.
छिपकली मिलने की नहीं हुई पुष्टि
डीपीओ एमडीएम ने बताया कि मध्याह्न् भोजन में छिपकली मिलने की पुष्टि नहीं हो पायी है, क्योंकि सभी बचे हुए भोजन को फेंक दिया गया था. विद्यालय से सभी शिक्षक सहित रसोइया फरार हो गये थे. प्रधानाध्यापक द्वारा भी मध्याह्न् भोजन खाया गया था.
गरमी के मौसम में सभी बच्चों को कमरे में रोक कर रखने से बच्चे मानसिक रूप से घबरा गये थे. इसी वजह से बच्चों के बीमार होने की संभावना है. सोमवार को विद्यालय में 471 नामांकित बच्चों में 298 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. सभी बच्चों ने मध्याह्न् भोजन किया था. सभी बच्चे विद्यालय से घर जा चुके थे. मात्र 40 बच्चों को ही शिकायत थी. डीपीओ एमडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति को निर्देश दिया गया है कि रसोइया की बहाली शीघ्र करें.
बीइओ को मिला निर्देश
बीइओ को भी लिखा गया है कि विद्यालय का प्रभार अन्य शिक्षक को अविलंब हस्तांतरित करायें, ताकि विद्यालय में एमडीएम जल्द शुरू किया जा सके. उन्होंने बताया कि अभी विद्यालय में एमडीएम बंद है. रसोइया की बहाली व विद्यालय का प्रभार अन्य शिक्षक को हस्तांतरित होने के बाद एमडीएम चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय में जल्द ही एमडीएम चालू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें