उनकी आत्मा की शांति व दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग को ले बुधवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. कैंडल मार्च में जिले के सभी नौ प्रखंड के विद्यालय निदेशक शामिल होंगे. यह भी प्रस्ताव लिया गया कि विद्यालय के दोनों बच्चों के डूबने से हुई मृत्यु पर उनकी आत्मा के शांति के लिए बुधवार को सभी प्राइवेट स्कूल में दो मिनट का मौन रखा जायेगा.
बैठक में एएम मुजीब, एहतसामुल हक, ज्योतिष मल्लिक, राजीव कुमार, राकेश कुमार, श्याम कुमार सिंह, नीतीश झा, सुरेंद्र साह, अनिल कुमार भगत, बालकृष्ण प्रसाद, प्रमोद झा, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.