प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट थाना के अस्पताल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से पूरब एसबीआइ एटीएम से रुपये निकालने गये अब्दुर रेहान पिता मो अतिवुर्रहमान ग्राम सुखसेना, टोला बलुआ, थाना पलासी का पीछे खड़े युवक ने धोखा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया. एटीएम बदलने के बाद उनके खाता से 54 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना 23 जून को साढ़े बारह बजे दिन की है.पीडि़त ने बताया कि 23 जून को जोकीहाट स्थित एटीएम से रुपये निकालने गया और तीन हजार रुपये निकाला भी. बैलेंस चेक करने के लिए पुन: एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो पीछे खड़े युवक ने जल्दी करने को कहा. बैलेंस परची लिया और पीछे खड़ा युवक एटीएम मशीन से निकाल कर दे दिया. वह परची को पॉकेट में रख कर घर चले गये. 24 जून से मोबाइल पर मैसेज आने लगा कि एटीएम से निकासी हो रही है. उन्होंने हैरान होकर एटीएम निकाल कर देखा तो वह किसी रंजीत मंडल के नाम का था. हेल्प लाइन को सूचना देकर एटीएम कार्ड को निरस्त करवाया, लेकिन इस बीच उसके खाते से 54 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी. मामले को ले अररिया एसबीआइ में आवेदन दिया और 27 जून को जोकीहाट थाना में भी आवेदनदिया है. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि मामले को ले कांड संख्या 183/15 दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
एटीएम कार्ड बदल 54 हजार रुपये की निकासी
प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट थाना के अस्पताल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से पूरब एसबीआइ एटीएम से रुपये निकालने गये अब्दुर रेहान पिता मो अतिवुर्रहमान ग्राम सुखसेना, टोला बलुआ, थाना पलासी का पीछे खड़े युवक ने धोखा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया. एटीएम बदलने के बाद उनके खाता से 54 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना 23 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement