प्रतिनिधि, जोकीहाटथाना क्षेत्र के सिसौना पंचायत के भेभड़ा गांव की महिला शुक्रवार की रात हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गयी. महजबी खातून पति मो अकबर ग्राम भेभड़ा शुक्रवार की रात मकान के छप पर अंचार उतारने गयी थी. इसी दौरान वह छत के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन तार की चपेट में आ गयी. लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. भूमि पर दखल के लिए महादलितों ने किया सीओ कार्यालय का घेराव प्रतिनिधि, जोकीहाटलाल कार्ड की जमीन से बेदखल हुए महादलितों ने शनिवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया. घेराव करने वाल राजू ऋषिदेव, सतनाम ऋषिदेव, हसमलाल मांझी, कौशल्या देवी आदि ने बताया कि उनके पास लाल कार्ड का परवाना है. वर्षों से वे लोग इस भूमि पर काबिज थे, लेकिन मटियारी पंचायत की बीवी रहमीना पति वसीक ने लाठी के बल पर जमीन से भगा दिया. महादलितों ने बताया कि डीसीएलआर के न्यायालय से मिले जजमेंट की कॉपी भी है. महादलित परिवार के लगभग 25 सदस्यों ने बताया कि सीओ जोकीहाट को इस संबंध में आवेदन दिया. हल्का कर्मचारी ने जांच रिपोर्ट दे दी है, पर सीओ कार्यालय द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. महादलितों ने कहा कि वे लोग सीओ के कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. मौके पर सीओ अपने कार्यालय में नहीं थे. उनसे जब इस मामले में मोबाइल पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई के लिए आज की तारीख निश्चित की गयी थी, पर चुनाव कार्यों में व्यस्त होने के कारण अगली तिथि निर्धारित कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
हाई टेंशन की तार के चपेट में आने से महिला झुलसी
प्रतिनिधि, जोकीहाटथाना क्षेत्र के सिसौना पंचायत के भेभड़ा गांव की महिला शुक्रवार की रात हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गयी. महजबी खातून पति मो अकबर ग्राम भेभड़ा शुक्रवार की रात मकान के छप पर अंचार उतारने गयी थी. इसी दौरान वह छत के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement