28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 उच्च विद्यालयों में शौचालय बनाने का रास्ता साफ

प्रतिनिधि, अररिया केंद्र प्रायोजित योजना के तहत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा बननेवाली दो यूनिट शौचालय का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापक को दे दिया है. इस योजना के तहत 14 उच्च विद्यालय में दो यूनिट वाला शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. केंद्र प्रायोजित इस योजना के तहत उच्च विद्यालय में […]

प्रतिनिधि, अररिया केंद्र प्रायोजित योजना के तहत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा बननेवाली दो यूनिट शौचालय का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापक को दे दिया है. इस योजना के तहत 14 उच्च विद्यालय में दो यूनिट वाला शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. केंद्र प्रायोजित इस योजना के तहत उच्च विद्यालय में दो यूनिट वाला शौचालय निर्माण के लिए 99 हजार 500 रुपये का आवंटन विद्यालयों को कर दिया गया था तथा निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए 30 जून निर्धारित किया गया था. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने वर्ष 2009 के प्राक्कलन के अनुसार 99 हजार 500 रुपये से दो यूनिट वाला शौचालय निर्माण कराना संभव नहीं होने की सूचना जिला शिक्षा कार्यालय को दिया था. बाद में डीएम द्वारा समीक्षात्मक बैठक में भी प्रधानाध्यापक ने उक्त राशि से निर्माण नहीं हो पाने की बात कही थी. इसके बाद डीएम द्वारा इसके निर्माण पर तत्काल रोक लगा दिया गया था. डीएम ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से परामर्श करने की बात कही थी. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि डीएम का निदेशक माध्यमिक से हुई वार्ता के बाद शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है आवंटित राशि से निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाय. जरूरत पड़ने पर और राशि दी जायेगी. आरएमएसए से इन विद्यालय में बनेंगे दो यूनिट शौचालय उच्च विद्यालय अररिया, बीएलडी उच्च विद्यालय रानीगंज, द्विजदेनी स्मारक विद्यालय फारबिसगंज, उच्च विद्यालय उरलाहा, उच्च विद्यालय कलियागंज, जनता उच्च विद्यालय, पिठौरा नरपतगंज, कलावती उच्च विद्यालय रानीगंज, पूर्णानंद उच्च विद्यालय सोहंदरहाट, उच्च विद्यालय कुआड़ी, दरबारी उच्च विद्यालय महथावा, विद्या निकेतन उच्च विद्यालय भोजपुर व जाकिर अकादमी डेहटी पलासी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें