अररिया: स्नातक प्रथम खंड के तीनों संकाय के परीक्षाफल के प्रकाशन में हो रहे विलंब के विरोध में अभाविप नगर इकाई ने अररिया महाविद्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व नगर मंत्री शाहिल सौरव, कॉलेज मंत्री मनोज कुमार तथा कॉलेज अध्यक्ष अविनाश चौहान ने किया.
धरना कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो एमपी सिंह भी उपस्थित थे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्रों के हित की रक्षा के लिए आवाज उठाता रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति दयनीय है. अधिकतर महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है.
महाविद्यालयों में पढ़ाई ठप है. छात्र-छात्रा अपनी मेहनत के बल पर परीक्षा देते हैं, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. धरना को संबोधित करते हुए नगर मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आठ दिनों के अंदर स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फल प्रकाशित नहीं किया गया, तो परिषद बाध्य होकर कॉलेज में तालाबंदी करेगा. धरना को कॉलेज मंत्री मनोज कुमार, अध्यक्ष अविनाश चौहान ने भी संबोधित किया. धरना में दिवाकर झा, सद्दाम हुसैन, शुभम कुमार, राहुल कुमार झा सहित दर्जनों परिषद सदस्य उपस्थित थे.