अररिया: नगर विकास व आवास विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल सोमवार को नगर परिषद अररिया आये व फाइलों को खंगाला. नगर परिषद क्षेत्र में चल रही जन कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा भी की. इस दौरान मलिन बस्ती आवास योजना के तहत बन रहे मकानों, निर्माणाधीन सड़कों आदि का स्थलीय निरीक्षण भी किया. नागरिकों से लिये जाने वाले टैक्स व नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी उन्होंने ली.
इस दौरान मलिन बस्ती योजना के तहत बनाये जा रहे भवन के लाभुकों को राशि देने का भी निर्देश उन्होंने दिया. वहीं शहर के विभिन्न जगहों पर लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर के निर्धारित टैक्स जमा करने व नियमों के पालन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान नप अध्यक्ष अफसना प्रवीण, उपाध्यक्ष गौतम कुमार साह, डूडा के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार भी मौजूद थे.