दिघलबैंक (किशनगंज): प्रखंड के अठगछिया पंचायत के गोरूमारा, दोगच्छी तथा इचामारी के बाद अब लौहागाड़ा पंचायत के तालगाछ गांव के भी कई बच्चों में भी डिप्थिरिया जैसी बीमारी के लक्षण मिलने की खबर मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दर्जन भर बच्चों को गले में सुजन तथा खाने पीने में कठिनाई हो रही है. यहां बताते चले कि अठगछिया पंचायत में अब तक कुल 6 बच्चों की मौत हो चुकी है.
कौन-कौन गांव हैं प्रभावित
अठगछिया पंचायत के गोरूमारा, दोगच्छी तथा इचामारी के बाद अब लौहागाड़ा पंचायत के तालगाछ, कामत टोला तालगाछ, वृंदावन आदि शामिल है.
कहते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ
जिले के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार ने इस बीमारी के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आम तौर पर इस बीमारी का प्रकोप बहुत कम देखा गया है. अगर समय रहते समुचित इलाज किया गया तो प्रभावित बच्चों को इससे बचाया जा सकता है. अगर जन्म के समय डीपीटी का टीका लगा दिया जाये तो इस बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह बहुत तेजी से फैलने वाला संक्रामक रोग है. इसलिए प्रभावित बच्चों से अन्य बच्चों को अलग रखा जाये. इस बीमारी के कारण श्वास नली प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि एंटी डिपथिरिया इमुनी ग्लोबिन दवा की उपलब्धता किशनगंज जिले में भी होनी चाहिए. ताकि जरूरत के समय इसका उपयोग कर इस बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके.