बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया. इस क्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी विधानसभा व विधान परिषद चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचायें. भूमि अधिग्रहण बिल के संबंध में विरोधी दलों द्वारा फैलाये जा रहे अफवाह को दूर करने के जनसंपर्क अभियान में जुट जायें. मौके पर भाजपा जिला प्रभारी मनोज सिंह, भाजपा युवा नेता रंजीत यादव, जोकीहाट विधानसभा प्रभारी प्रताप विश्वास, जिला महामंत्री अजय झा, पंचायत राज्य व्यवस्था जिला प्रभारी संतोष विश्वास, मो शाहनवाज आलम, मो याकूब, जगर नाथ झा, अश्विनी झा, गोपाल ठाकुर, दिनेश ठाकुर, विमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Advertisement
केंद्र के विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचायें
पलासी: 21 जून को जोकीहाट में होने वाले भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित रंजीत यादव के आवास पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद साह ने की. बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया. इस क्रम […]
पलासी: 21 जून को जोकीहाट में होने वाले भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित रंजीत यादव के आवास पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद साह ने की.
बांस के सहारे जला रहे बिजली
नप क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ स्थित भूदान मुहल्ला व जयप्रकाश नगर वासियों के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति एक सपना है. यहां के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता बांस-बल्लों के सहारे बिजली जलाने को बाध्य हैं. इससे आपूर्ति बराबर बाधित रहती है. उपभोक्ताओं ने कई बार आंदोलन-प्रदर्शन कर विभाग से स्थिति में सुधार की मांग की है, पर मामले में अब तक कोई पहल नहीं हो पायी है. स्थानीय लोग फिर आंदोलन का मन बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement