अपहरण में उपयोग की गयी इंडिका जब्तप्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी थाना क्षेत्र के बरदाहा से अपहृत छात्रा व कथित अपहर्ता को बुधवार की देर रात रानीगंज से बरामद कर लिया गया. एएसपी राजीव रंजन द्वारा गठित दो टीम व उनकी रणनीति से पुलिस को यह सफलता मिली. मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया था. अपहरण के विरोध में बुधवार को सड़क जाम कर लोगों ने विरोध जताया था. जानकारी अनुसार बरदाहा से अपहृत छात्रा की बरामदगी व अपहरणकार क ी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की थी. एक टीम में शामिल ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पूर्णिया के मरंगा थाना पुलिस के सहयोग से उस इंडिका कार संख्या बीआर 11 वी-7855 को लावारिस हालत में मरंगा से बरामद किया, जिस कार से छात्रा का अपहरण हुआ था. वहीं दूसरी टीम में शामिल कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद व सिकटी थाना के पुअनि मो शाहिद सशस्त्र बल के साथ मोबाइल के लोकेशन के आधार पर रानीगंज गये. जहां एक काली मंदिर परिसर से कथित अपहर्ता मो सरफराज अंसारी उर्फ सूरज को छात्रा के साथ दबोच लिया. दोनों को नगर थाना अररिया लाया गया. गुरुवार को छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण व न्यायालय में बयान कराया गया. इधर बरदाहा की स्थिति को देखते हुए सिकटी थानाध्यक्ष किंग कुंदन, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अजय कुमार, बरदाहा ओपी अध्यक्ष रामा शंकर सहित सशस्त्र बल के साथ दिन भर यहां गश्ती करते रहे, ताकि सामाजिक सद्भाव न बिगड़े. पुलिस की तत्परता से अपहृता व अपहर्ता की बरामदगी हो जाने से क्षेत्र में फैली सनसनी व उत्तेजना पर विराम लग गया है.
BREAKING NEWS
अपहृत छात्रा बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
अपहरण में उपयोग की गयी इंडिका जब्तप्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी थाना क्षेत्र के बरदाहा से अपहृत छात्रा व कथित अपहर्ता को बुधवार की देर रात रानीगंज से बरामद कर लिया गया. एएसपी राजीव रंजन द्वारा गठित दो टीम व उनकी रणनीति से पुलिस को यह सफलता मिली. मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया था. अपहरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement