27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के हत्यारे की नहीं हुई गिरफ्तारी, दी जा रही धमकी

– पीडि़ता ने एसपी को दिया आवेदन मामला जोकीहाट के करबला टोला काफोटो:3-अपने बच्चों के साथ एसपी के समक्ष फरियाद करने पहुंची महिला प्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट के करबला टोला की बीबी मदीना अपने बच्चों के साथ परेशान है. जमीन विवाद के दौरान 26 मई को नामजदों ने उसके पति मो रसीद की हत्या कर दी थी. […]

– पीडि़ता ने एसपी को दिया आवेदन मामला जोकीहाट के करबला टोला काफोटो:3-अपने बच्चों के साथ एसपी के समक्ष फरियाद करने पहुंची महिला प्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट के करबला टोला की बीबी मदीना अपने बच्चों के साथ परेशान है. जमीन विवाद के दौरान 26 मई को नामजदों ने उसके पति मो रसीद की हत्या कर दी थी. इसको लेकर जोकीहाट थाना कांड संख्या 140/15 दर्ज किया गया था. लेकिन थाना अब तक नामजदों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इधर नामजदों द्वारा बीबी मदीना पर मामले में समझौता करने का दबाव दिया जा रहा है. इसके साथ जान-माल का नुकसान करने की धमकी भी पीडि़ता व उसके परिजनों को दी जा रही है. इससे भयभीत व परेशान बीबी मदीना अपने छोटे-छोटे बच्चों, परिजनों के साथ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिली व उन्हें आवेदन दिया. बीबी मदीना ने बताया कि नामजद दबंग व रसूख वाला है. वह कहती है कि गरीबों के दर्द को समझने वाला और न्याय देने वाला कोई है या नहीं, समझ में नहीं आ रहा है. नामजद व पति का हत्यारा खुलेआम घूम रहा है. धमकी दे रहा है. भय से रतजगा करती हूं. भैंसुर का भी हाथ तोड़ दिया है. वह सवाल करती है कि ऐसी स्थिति मेेें बड़ी बेटी बीबी मसूदा की शादी, व बच्चों की परवरिश कैसे. इधर थानाध्यक्ष जोकीहाट एमएस हैदरी ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी का ले लगातार छापामारी की जा रही है. सभी अभियुक्त फरार चल रहा है. वरीय पदाधिकारी से पर्यवेक्षण मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें