28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रथम खंड का नहीं हो रहा परिणाम घोषित

-अभाविप ने कहा करेंगे सभी कॉलेजों में तालाबंदीफोटो:6-बैठक में उपस्थित अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररियाबीएनएमयू द्वारा स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फल प्रकाशित होने में विलंब होने को ले अभाविप की नगर इकाई द्वारा रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार मिश्रा ने की. बैठक […]

-अभाविप ने कहा करेंगे सभी कॉलेजों में तालाबंदीफोटो:6-बैठक में उपस्थित अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररियाबीएनएमयू द्वारा स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फल प्रकाशित होने में विलंब होने को ले अभाविप की नगर इकाई द्वारा रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार मिश्रा ने की. बैठक में उपस्थित अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो एमपी सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था जर्जर हो चुकी है. बिहार के अधिकतम महाविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. महाविद्यालयों में पढ़ाई लगभग ठप हो गयी है. छात्र-छात्राएं स्वयं मेहनत कर परीक्षा देते हैं ताकि उन्हें विश्वविद्यालय की डिग्री मिले और आगे की भविष्य संवारने में मदद मिल सके. विश्वविद्यालय भी परीक्षा फल समय पर प्रकाशित करने में विफल हो रही है. बीएनएमयू अंतर्गत स्नातक के तीनों संकाय का परीक्षा पांच माह पूर्व ली गयी थी. पांच माह बीतने जा रहा है परंतु अब तक परीक्षा फल प्रकाशित नहीं किया जा सका है. इससे छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई बाधित हो रही है. इससे छात्रों में आक्रोश पनपना स्वाभाविक है. उन्होंने यह भी कहा अगर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द परीक्षा फल प्रकाशित नहीं किया गया तो बाध्य होकर परिषद के सदस्य महाविद्यालयों में तालाबंदी करेगी. परिषद के नगर मंत्री शाहिल सौरव, नगर अध्यक्ष अनिल मिश्रा सहित कई परिषद नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में कॉलेज मंत्री मनोज कुमार, अध्यक्ष अभिनाश चौहान, रवींद्र यादव, बमबम कुमार, वरुण कुमार, सागर कुमार, अभिनव भारती, प्रिंस कुमार मंडल, सुशील कुमार सहित दर्जनों परिषद के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें