28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत प्रश्न पत्र के कारण परीक्षा स्थगित

अंगरेजी की जगह निकला शारीरिक शिक्षा व योगा का प्रश्न पत्रप्रतिनिधि, अररिया बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा गलत प्रश्न पत्र भेजे जाने के कारण शनिवार को आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी. परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को अंगरेजी की परीक्षा ली जानी थी. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को […]

अंगरेजी की जगह निकला शारीरिक शिक्षा व योगा का प्रश्न पत्रप्रतिनिधि, अररिया बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा गलत प्रश्न पत्र भेजे जाने के कारण शनिवार को आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी. परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को अंगरेजी की परीक्षा ली जानी थी. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को जब प्रश्न पत्र दिया गया, तो वह अंगरेजी का नहीं होकर शारीरिक शिक्षा व योगा का था. परीक्षार्थियों के विरोध पर आनन-फानन में प्रश्न पत्र वापस ले लिया गया. बोर्ड द्वारा भेजे गये प्रश्न पत्र के पैकेट के ऊपर अंगरेजी विषय लिखा था. केंद्राधीक्षक द्वारा प्रश्न पत्र का पैकेट फाड़ कर प्रश्न पत्र वितरण किया गया था. केंद्राधीक्षक अतहर हुसैन ने इसकी सूचना डीपीओ स्थापना व बोर्ड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अंगराज सिंह को दी. उन्होंने तत्काल परीक्षा को स्थगित करते हुए अगली तिथि निर्धारित कर अंगरेजी विषय की परीक्षा आयोजित करवाने का आश्वासन दिया. शारीरिक शिक्षा व योगा विषय की परीक्षा 11 जून को आयोजित की जायेगी. इसके लिए अलग से प्रश्न पत्र भेजने की बात कही गयी. माध्यमिक परीक्षा में अंगरेजी विषय के मात्र छह परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे. उच्च माध्यमिक के लिए रसायन व समाज शास्त्र की परीक्षा ली गयी. उच्च माध्यमिक में कुल आठ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें रसायन शास्त्र में पांच तथा समाज शास्त्र में तीन परीक्षार्थी शामिल थे. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में बीइओ विजय कुमार सिंह प्रतिनियुक्त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें