-जिला प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद तय होगी आंदोलन की अगली रणनीति प्रतिनिधि, अररियासंविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. शुक्रवार को दर्जनों संविदारत स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल परिसर में आयोजित धरना में शामिल हुए. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व संविदा चिकित्सक संघ के आकाश कुमार ने धरना में शामिल होते हुए हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को जायज ठहराया. इसके साथ में उन्होंने आंदोलन में व्यापक सहयोग की बात कही. मालूम हो कि सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि के बीच काफी देर हुई वार्ता किसी सार्थक परिणाम तक नहीं पहुंच सकी. जानकारी मुताबिक वार्ता के अगले दौर से पूर्व सभी जिला के प्रतिनिधियों को आगे की रणनीति पर विचार करने को बुलाया गया है. इसके बाद ही आंदोलन के आगे की रूप रेखा तय हो सकेगी. आशा संघ 15 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपेगा मांग पत्र प्रतिनिधि, अररियाआशा संघ जिला इकाई अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करते हुए सोलह सूत्री मांग पत्र 15 जून को जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपेगा. इसमें जिले की सभी आशा हिस्सा लेंगी. संघ की राज्य संघर्ष मंत्री किरण झा ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीएम को सौंपे जाने वाले मांग पत्र में आशा अपने संबंधित पोषक क्षेत्र के लाभुकों के हस्ताक्षर की कॉपी भी जिलाधिकारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को उपलब्ध करायेगी. उन्होंने जिले की सभी आशाओं से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी
-जिला प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद तय होगी आंदोलन की अगली रणनीति प्रतिनिधि, अररियासंविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. शुक्रवार को दर्जनों संविदारत स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल परिसर में आयोजित धरना में शामिल हुए. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व संविदा चिकित्सक संघ के आकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement