विभिन्न शिक्षक संघ से वार्ता के बाद लिया गया है निर्णयप्रतिनिधि, अररियाशिक्षकों की हड़ताल अवधि का अवकाश के दिनों में कार्य लेकर सामंजित करने का निर्देश डीपीओ स्थापना ने जिले के सभी बीइओ, प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया है. डीपीओ स्थापना से निर्गत पत्र संख्या 1510 के आलोक में कहा गया है कि जिले के विभिन्न संघों के आह्वान पर नियोजित, नियमित शिक्षक नौ अप्रैल से 19 मई 15 तक हड़ताल में रहे हैं. इनमें से रविवासरीय अवकाश, भूकंप अवकाश व ग्रीष्मावकाश को छोड़ कर नौ अप्रैल से 19 मई तक हड़ताल के कारण विभिन्न कार्यावधि में अधिकतम 27 दिनों तक बच्चों की पढ़ाई बाधित रही. इसको लेकर सभी शिक्षकों को अपने-अपने हड़ताल अवधि का सामंजन कार्यालय से निर्गत हड़ताल सामंजन तालिका के अनुसार करने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि जून से नवंबर के बीच 21 रविवासरीय व शुक्रवारी अवकाश के अलावा, शब-ए-बरात, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी तथा बकरीद के एक-एक दिन व दुर्गापूजा के दो दिन की छुट्टी कुल छह दिन की छुट्टी भी सामंजन के लिए काट ली गयी है. उन्होंने बताया कि जून से नवंबर के बीच रविवासरीय, शुक्रवार अवधि के 21 दिन व त्योहार अवधि के छह दिन कुल 27 दिन की छुट्टी हड़ताल अवधि के लिए सामंजित की गयी है. उन्होंने कहा कि यह सामंजन विभिन्न शिक्षक संघ से वार्ता के उपरांत किया गया है.
BREAKING NEWS
हड़ताल अवधि का अवकाश के दिनों में होगा सामंजन
विभिन्न शिक्षक संघ से वार्ता के बाद लिया गया है निर्णयप्रतिनिधि, अररियाशिक्षकों की हड़ताल अवधि का अवकाश के दिनों में कार्य लेकर सामंजित करने का निर्देश डीपीओ स्थापना ने जिले के सभी बीइओ, प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया है. डीपीओ स्थापना से निर्गत पत्र संख्या 1510 के आलोक में कहा गया है कि जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement