27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ ने फूंका एचआरडी मंत्री का पुतला

फोटो:13-पुतला फूंकते एनएसयूआइ के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, जोगबनीशनिवार की शाम एनएसयूआइ जोगबनी नगर इकाई ने स्थानीय नेताजी चौक पर मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला फूंका. ज्ञात हो कि आइआइटी मद्रास में दलित छात्र संगठन द्वारा वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ लिखे गये लेख के कारण आइआइटी मद्रास ने दलित छात्र संगठन आंबेडकर फाउंडेशन को प्रतिबंधित […]

फोटो:13-पुतला फूंकते एनएसयूआइ के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, जोगबनीशनिवार की शाम एनएसयूआइ जोगबनी नगर इकाई ने स्थानीय नेताजी चौक पर मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला फूंका. ज्ञात हो कि आइआइटी मद्रास में दलित छात्र संगठन द्वारा वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ लिखे गये लेख के कारण आइआइटी मद्रास ने दलित छात्र संगठन आंबेडकर फाउंडेशन को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके विरोध में एनएसयूआइ ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के आवास का घेराव किया था. इस दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया गया. इसमें अररिया एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष बेलाल अलि भी चोटिल हुए व सांसद भवन मार्ग थाने में उन्हें आधी रात तक बंद रखा गया. पुतला दहन के मौके पर एनएसयूआइ के जिला महासचिव मो सद्दाम हुसैन ने कहा कि स्मृति ईरानी द्वारा आइआइटी छात्रों पर कार्रवाई की गयी तो संपूर्ण भारत में एनएसयूआइ इसका विरोध करेगा और अररिया जिले में जेल भरो आंदोलन किया जायेगा. पुतला दहन से पूर्व एनएसयूआइ के जिला महासचिव मो सद्दाम के नेतृत्व में एनएसयूआइ के छात्रों ने पूरे नगर का भ्रमण किया. मौके पर एनएसयूआइ के राकेश साह, अजहरूद्दीन, देव अलि, रुस्तम खान, मोहन मंडल, रोहन श्रीवास्तव, जिसान खान, विक्की प्रधान, सन्नी, विशाल आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें