रानीगंजः क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पांच अलग-अलग जगहों पर बुधवार की दोपहर हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी व एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. सभी घायलों को परिजनों ने रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया.
जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने गंभीर स्थिति के कारण बसैटी के प्रकाश पासवान की पत्नी सुंदरी देवी, उफरैल निवासी बसिया देवी, सिरसिया बैजनाथपुर निवासी किशोर ऋषिदेव व धानो मुखिया को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. सूचना पर बीडीओ ललन ऋषि, सीओ रमण कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रिंस विक्टर व ध्रुव नारायण सिंह अस्पताल पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर जरूरी मदद उपलब्ध करवाने की बात कही.
मिली जानकारी अनुसार मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत लकुनुआ गोढ़ी टोला वार्ड संख्या छह के बहियार से घास लेकर आ रहे राजन मुखिया व इसकी पत्नी रंजो देवी वज्रपात की चपेट में आ गये. रंजो देवी ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं राजन मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरी घटना पहुंसरा पंचायत के तमघट्टी रहिका कु जरा टोला में हुई. जहां मो इजराइल की सोलह वर्षीय पुत्री हीना खातून की वज्रपात से मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं बीबी सबिरा, सोहनी खातून व जफीरा सहित सात लोग घायल हो गये. तीसरी घटना इसी पंचायत के उफरैल गांव में हुई, जहां बसिया देवी, किशोर ऋषिदेव व धानो मुखिया गंभीर रूप घायल हो गये. चौथी घटना बसैटी व पांचवीं घटना मझुआ पूरब के ही लकुनवा टीपू टोला में हुई, जहां पूरण हांसदा की एक भैंस वज्रपात की चपेट में आने से मर गयी. मुखिया डोमी ऋषिदेव ने कहा कि घटना की जानकारी बौंसी पुलिस व सीओ को दे दी गयी है. बहरहाल एक साथ अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की घटना से चारों तरफ कोहराम मच गया है. पीड़ित परिजनों के बीच मातम छा गया है.