फारबिसगंजः ढोलबज्जा गांव की एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आ कर बुधवार को अपने दो बच्चों के साथ विषपान कर लिया. महिला व बच्चे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी.
जबकि दोनों बच्चे का इलाज जारी है. दोनों बच्चों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ढोलबज्जा निवासी मो सिराज की पत्नी जबीना खातून 30 वर्ष व उसके दो बच्चे क्रमश: रेशम चार वर्ष व शबनम छह वर्ष को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान ही जबीना की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि सियावर मंडल सदल बल अस्पताल पहुंचे. और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
इधर मृतका के भाई रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या आठ निवासी रुस्तम ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी ढोलबज्जा निवासी मो सिराज के साथ लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी. उसको तीन बच्चे क्रमश: रेशम चार वर्ष, शबनम छह वर्ष, गुलफराज दो वर्ष है. शादी के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. बहन ने दूरभाष पर बतायाथा कि पति सिराज उसे मायके से जमीन बेच कर रुपये ला कर देने के लिए मारपीट कर रहा है.
वह कहता है कि मायके से रुपये लाकर दो, मोटरसाइकिल खरीदनी है. रुस्तम ने बताया कि बुधवार की सुबह भी बहन ने फोन किया कि पति मोटरसाइकिल के लिए रुपये नहीं लाने पर मारपीट कर रहा है. वह अपने बच्चे के साथ विषपान कर जान दे रही है. जब वह बहन के घर पहुंचा, तो वह दो बच्चे के साथ विषपान कर चुकी थी. सबों को अस्पताल लाया, जहां बहन ने दम तोड़ दिया. दोनों बच्चों की स्थिति भी गंभीर है. उसने बताया कि इस घटना से लगभग चार वर्ष पूर्व भी दहेज उत्पीड़न से तंग आ कर बहन ने विषपान कर जान देने का प्रयास किया था. उस समय वह बच गयी थी. पर इस बार वह नहीं बच पायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवा दिया है. मृतका के पति सिराज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.