Advertisement
किसानों को अब तक नहीं मिला फसल क्षति का मुआवजा
रानीगंज: क्षेत्र के एक भी किसान को अब तक सरकार द्वारा घोषित फसल क्षति मुआवजा का लाभ नहीं मिल पाया है. इससे एक तरफ जहां जवाबदेह अधिकारियों की उदासीनता के प्रति प्रभावित किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ संबंधित अधिकारी तकनीकी पेच के कारण मामला लटकने की बात कह रहे हैं. […]
रानीगंज: क्षेत्र के एक भी किसान को अब तक सरकार द्वारा घोषित फसल क्षति मुआवजा का लाभ नहीं मिल पाया है. इससे एक तरफ जहां जवाबदेह अधिकारियों की उदासीनता के प्रति प्रभावित किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ संबंधित अधिकारी तकनीकी पेच के कारण मामला लटकने की बात कह रहे हैं. फसल मुआवजा वितरण में हो रहे विलंब से किसानों की उम्मीदें बिखरने लगी है. सर्वेक्षित किसान मुआवजा को लेकर विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.
बीएओ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दो मई से ही कृषि विभाग मुआवजा की निर्धारित राशि प्रभावित किसानों के खाता तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन प्रखंड कार्यालय व बैंककर्मी के मनमाने रवैये से मुआवजा वितरण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. वहीं नव पदस्थापित बीडीओ प्रमीला कुमारी पूर्ण प्रभार नहीं मिलने की बात कहती हैं, जबकि बैंक कर्मी चयनित किसानों की सूची में गड़बड़ी का हवाला देते हुए राशि हस्तानांतरण नहीं करने की समस्या बता रहे हैं. इस तरह प्रखंड के प्राकृतिक आपदा की मार ङोल रहे किसानों को राहत देने की कवायद विभिन्न कार्यालयों के बीच फंसी हुई है.
मालूम हो कि 23 अप्रैल से फसल क्षति को लेकर सर्वे आरंभ हुआ था. दो मई को पहुंसरा सहित कुछ पंचायतों के चयनित किसानों की पहली सूची मुआवजा वितरण को लेकर प्रखंड कार्यालय को बीएओ ने उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन बीस दिन बाद भी किसानों को राशि नहीं मिल पायी है. बताया जाता है कि क्षेत्र के कुल 32 पंचायत से 18,715 किसानों का नाम फसल मुआवजा को लेकर चिह्न्ति किया गया है. इसमें अब तक 5652 किसानों की भूमि सत्यापित हो पायी है, जबकि केवल 15 पंचायतों के 1626 किसानों के खाता में निर्धारित मुआवजा हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो पायी है. अब भी लगभग 16 हजार किसानों के बीच कहीं न कहीं मुआवजा को लेकर भटकाव की स्थिति बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement