प्रतिनिधि, कुर्साकांटापेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किये जाने के दौरान प्रखंड में अनियमितता की बात भी सामने आ रही है. एक तरफ भौतिक सत्यापन के दौरान लाभुकों की उम्र को बढ़ा कर प्रस्तुत किया जाता है. दूसरी तरफ नि:शक्तता पेंशन के भी मापदंडों को नजर अंदाज कर पंचायत सचिव व उपस्थित कर्मी उगाही कर लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं. इस मामले का खुलासा शनिवार को तब हुआ जब प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अंतिमा कुमारी के पास पहुंच कर दर्जनों लाभुकों ने कुर्साकांटा के न्याय सचिव के विरुद्ध सत्यापन करने के नाम पर 50 से 100 रुपये लेने की बात कही. लाभुकों ने राशि नहीं देने पर पेंशन से वंचित रखे जाने की भी धमकी दिये जाने की शिकायत बीडीओ से की. शिकायत करने वालों में शिवानंद मंडल, जगनू मंडल, नोखाई मंडल, हरि लाल मंडल, पप्पू मंडल आदि शामिल थे. यही स्थिति कमोबेश सौरगांव, कुआड़ी, लैलोखर, सिकटिया, डुमरिया, हरिरा व कुर्साकांटा पंचायतों में अब तक पेंशन के भौतिक सत्यापन के दौरान खुल कर सामने आ रही है. पहुंसी, रहटमीना, कमलदाहा, जागीर परासी, शंकरपुर, लक्ष्मीपुर आदि पंचायतों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा होना अभी बांकी है. इस संबंध में बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया की जांच कर उगाही करने वाले कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
भौतिक सत्यापन में की जा रही है उगाही
प्रतिनिधि, कुर्साकांटापेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किये जाने के दौरान प्रखंड में अनियमितता की बात भी सामने आ रही है. एक तरफ भौतिक सत्यापन के दौरान लाभुकों की उम्र को बढ़ा कर प्रस्तुत किया जाता है. दूसरी तरफ नि:शक्तता पेंशन के भी मापदंडों को नजर अंदाज कर पंचायत सचिव व उपस्थित कर्मी उगाही कर लाभुकों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement