फोटो:प्रतिनिधि, अररियाजिले के बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी प्रदीप शर्मा के मक्का खेत से तेंदुआ का पांच बच्चा बरामद होने से इलाके में खलबली मच गयी है. हर कोई आशंका जता रहा है कि तेंदुआ अब इस इलाके में उपद्रव मचायेगा. तेंदुआ के बच्चे को देख लौटते पुरुष-महिला सबों के जुबां से यही निकल रहा था कि इसी इलाके में होगा तेंदुआ, पता नहीं किसको, कब और कहां अपना शिकार बनायेगा. चारों ओर मक्के का खेत है. कोई कहता कि शाम होते ही घर में बंद हो जायेंगे. बच्चे को अकेला बाहर जाने नहीं देंगे. किसी को यह चिंता थी कि बकरा-बकरी व मवेशी की सुरक्षा कैसे करेंगे. हालांकि मिर्जापुर गांव पहुंचे डीएफओ केके अकेला ने भी ग्रामीणों से सावधान रहने का अनुरोध किया. मौके पर पहुंचे बौंसी थानाध्यक्ष जनीफउद्दीन ने लोगों की सुरक्षा को ले पुलिस जवान, चौकीदार को तैनात करने की बात कही. इसके बावजूद लोगों में खौफ कायम था. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गांव में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जाल व अन्य साधनों से लैस वन कर्मियों की तैनाती को ले डीएफओ को पत्र भेजा जा रहा है. बौंसी थानाध्यक्ष को इस इलाके में विशेष नजर रखने, गश्ती करने का आदेश दिया जा चुका है, पर लोगों को सुरक्षा को ले सावधान रहने की जरूरत है. बहरहाल, बैरगाछी थाना क्षेत्र के बैरगाछी में तेंदुआ हत्या को ले जहां प्राथमिकी दर्ज की गयी, वहीं तेंदुआ के पांच बच्चों का रेस्क्यू कर विभागीय पदाधिकारी को सुपुर्द करना चर्चा में है.
BREAKING NEWS
लोगों में खौफ, सुरक्षा के प्रति प्रशासन गंभीर
फोटो:प्रतिनिधि, अररियाजिले के बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी प्रदीप शर्मा के मक्का खेत से तेंदुआ का पांच बच्चा बरामद होने से इलाके में खलबली मच गयी है. हर कोई आशंका जता रहा है कि तेंदुआ अब इस इलाके में उपद्रव मचायेगा. तेंदुआ के बच्चे को देख लौटते पुरुष-महिला सबों के जुबां से यही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement