कुर्साकांटा. नेपाल के भूकंप प्रभावित लोगों को मदद मुहैया करने की कवायद जारी है. इस क्रम में अंचल कर्मियों द्वारा 7500 रुपये की राशि सीओ वीरेंद्र सिंह को दिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए सीओ श्री सिंह ने बताया कि अंचल कर्मी ने अपने एक दिन का वेतन भूकंप राहत कोष में देने का निर्णय लिया व अपने वेतन की राशि से 7500 रुपये की राशि भूकंप राहत कोष में जमा करने के लिए दिया.