15 से खुलेंगे विद्यालय, सरकार के आदेश के विपरीत लिया गया निर्णयफोटो:13- बैठक में उपस्थित प्राइवेट स्कूल के संचालक प्रतिनिधि, अररियाप्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन अररिया की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में जिले के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने भाग लिया. भूकंप के कारण बिहार सरकार द्वारा घोषित ग्रीष्मावकाश के संबंध में निर्गत पत्र के आलोक में आयोजित की गयी बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भूकंप की आपात स्थिति को देखते हुए 14 मई तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे. चूंकि इस क्षेत्र में भीषण गरमी 15 जून के बाद ही पड़ती है. इसलिए स्थिति सामान्य रही, तो सभी विद्यालय अपनी सुविधा के अनुसार 15 जून के बाद ही ग्रीष्मावकाश देंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में भूकंप प्रभावित लोगों के सहायतार्थ अविलंब राशि प्रदान की जायेगी. सनद रहे कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने पत्र संख्या 473 के माध्यम से सभी जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्राधीन प्राथमिक विद्यालयों से लेकर प्लस टू तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 13 मई के प्रभाव से लागू कराया जाना सुनिश्चित करें. प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन अररिया ने सरकार के उक्त आदेश के विपरीत निर्णय लिया है. डीइओ के मुख्यालय में नहीं रहने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
BREAKING NEWS
प्राइवेट स्कूल गुरुवार तक रहेंगे बंद
15 से खुलेंगे विद्यालय, सरकार के आदेश के विपरीत लिया गया निर्णयफोटो:13- बैठक में उपस्थित प्राइवेट स्कूल के संचालक प्रतिनिधि, अररियाप्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन अररिया की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में जिले के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने भाग लिया. भूकंप के कारण बिहार सरकार द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement