महिला के सास व ससुर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज गये हुए थे. मृतक महिला घटना के समय घर में अकेली थी. घटना की सूचना पाते ही अंचल पदाधिकारी विरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इधर मृतका के पति के आवेदन के आधार पर कुर्साकांटा थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. ज्ञात हो कि मृतक महिला का पति, सास व ससुर सभी नि:शक्त हैं.
Advertisement
अररिया : घर में लगी आग, नि:शक्त महिला जिंदा जली
कुर्साकांटा: प्रखंड के सौरगांव पंचायत अंतर्गत कोतहपुर वार्ड संख्या नौ में शनिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग से 21 वर्षीय एक महिला जिंदा जल कर मर गयी. मृतक महिला नेहा झा दोनों पांव से नि:शक्त थी. घटना के समय महिला के पति विजय कुमार झा घर के पास एक पाट […]
कुर्साकांटा: प्रखंड के सौरगांव पंचायत अंतर्गत कोतहपुर वार्ड संख्या नौ में शनिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग से 21 वर्षीय एक महिला जिंदा जल कर मर गयी. मृतक महिला नेहा झा दोनों पांव से नि:शक्त थी. घटना के समय महिला के पति विजय कुमार झा घर के पास एक पाट के खेत में निकौनी कर रहे थे.
यह अनहोनी थी
इस घटना के संबंध में पिता भद्रेश्वर निवासी नागेंद्र झा ने दुख जताते हुए कहा कि यह अनहोनी थी. उन्हें किसी तरह की आशंका नहीं है. इस घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक आनंदी प्रसाद यादव, मुखिया मनोज कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य संजय खान, सरपंच ढोढ़ाई दास, शंकरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश विश्वास आदि भी घटना स्थल पर पहुंचे व इस घटना पर संवेदना प्रकट की. मृतका नेहा झा के परिजनों को सरकारी नियम के अनुसार अनुग्रह अनुदान की राशि दी जायेगी. यह जानकारी सीओ विरेंद्र कुमार सिंह ने दी. सीओ ने इसकी घोषणा भी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement