24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से टॉल प्लाजा कर्मी की मौत

फोटो:1-मृतक टॉल प्लाजा कर्मीफोटो:2 व तीन घायल फोटो:4-दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ट्रक की चपेट में आये घायलों को ले जा रहे बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, तीन लोग घायलप्रतिनिधि, अररियाफारबिसगंज की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सोमवार को अररिया टॉल प्लाजा के एक कर्मी की मौत हो गयी. इसके […]

फोटो:1-मृतक टॉल प्लाजा कर्मीफोटो:2 व तीन घायल फोटो:4-दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ट्रक की चपेट में आये घायलों को ले जा रहे बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, तीन लोग घायलप्रतिनिधि, अररियाफारबिसगंज की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सोमवार को अररिया टॉल प्लाजा के एक कर्मी की मौत हो गयी. इसके अलावा ट्रक के खलासी सहित दो लोग घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. मक्का लदा ट्रक पीबी 10 जीभी 4259 फारबिसगंज की ओर से आ रहा था. जैसे ही वह टॉल प्लाजा के समीप पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर वीआइपी लेन की ओर मुड़ गया. अनियंत्रित ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रक की चपेट में आने से टॉल प्लाजा कर्मी शांतनु पाठक (25) घायल हो गया. इस दौरान ट्रक का खलासी लखबीर सिंह(35) भी घायल हो गया. दोनों घायलों को टॉल प्लाजा कर्मी बोलेरो पर लाद कर सदर अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया. इस दौरान बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. इनमें से एक बांसबाड़ी निवासी कासिफ आलम थे. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने टॉल प्लाजा कर्मी शांतनु पाठक को मृत घोषित कर दिया, जबकि खलासी लखबीर सिंह व बाइक सवार कासिफ आलम को रेफर कर दिया गया. घायल दूसरा बाइक सवार मो अकबर का इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक व बोलेरो संख्या यूपी 47 एच 8111 व बाइक संख्या बीआर 39 एस 3225 को जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें