हालांकि संबंधित योजना आवंटन के अभाव में महीनों से लंबित थी, लेकिन अब इस योजना को अमल में लाने की पहल तेज हो गयी है. बताया जाता है कि वाटिका परिसर में चिह्न्ति वन क्षेत्र को छोड़ कर प्रशासनिक भवन व पर्ण सरोवर के साथ ही विभिन्न स्थलों पर सोलर लाइट लगायी जायेगी.
Advertisement
सोलर लाइट से जगमग होगी रानीगंज वृक्ष वाटिका
रानीगंज: मुख्यालय स्थित वृक्ष वाटिका जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होने वाली है. प्रस्तावित सोलर लाइट योजना के क्रियान्वयन के बाद शाम ढलते ही वाटिका का सौंदर्य निखरने वाला है. हालांकि संबंधित योजना आवंटन के अभाव में महीनों से लंबित थी, लेकिन अब इस योजना को अमल में लाने की पहल तेज हो गयी […]
रानीगंज: मुख्यालय स्थित वृक्ष वाटिका जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होने वाली है. प्रस्तावित सोलर लाइट योजना के क्रियान्वयन के बाद शाम ढलते ही वाटिका का सौंदर्य निखरने वाला है.
मालूम हो कि वृक्ष वाटिका बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या सीएफ -17025/67-2113 आर दिनांक 22 जुलाई 1967 के द्वारा रक्षित वन के तौर पर अधिसूचित है. हसनपुर मौजा अंतर्गत बालू धीमा में कुल 289 एकड़ वन भूमि घोषित है. इसमें से कुल 203 एकड़ क्षेत्र में चहारदीवारी निर्माण कार्य हाल ही पूरा हुआ है. वाटिका परिसर में वन विभाग द्वारा आरबोरेटम, रिसर्च प्लांट व बंबू-सेटम सहित हरियाली से संबंधित विभिन्न प्रायोगिक केंद्र की स्थापना की गयी है. हालांकि समय के साथ वाटिका को मृग विहार, चिल्ड्रेन पार्क व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी है, लेकिन कहीं न कहीं सीमित संसाधन व आवंटन के अभाव में संबंधित योजना के क्रियान्वयन की गति धीमी प्रतीत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement