ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान फारबिसगंज के अंचलाधिकारी सह आदर्श आचार संहिता प्रभारी विष्णु देव सिंह ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में तत्कालीन सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 143/14 दर्ज कराया था.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पूर्व सांसद पुलिस जमानत पर थे. गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत होकर उन्होंने फिर से नियमित जमानत ले ली.