28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद से हो रही मांग सतबेर घाट पर नहीं बन पाया है पुल

रानीगंज : क्षेत्र के परिहारी पंचायत अंतर्गत सतबेर घाट पर पुल के अभाव में प्रतिदिन हजारों ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय से परसाहट, बेलसरा व परिहारी पंचायत होते हुए सतबेर घाट से से होकर गुजरने वाली सड़क पूर्णिया जिला के बनमनखी बाजार को जोड़ती है. यातायात व व्यापारिक दृष्टिकोण से संबंधित […]

रानीगंज : क्षेत्र के परिहारी पंचायत अंतर्गत सतबेर घाट पर पुल के अभाव में प्रतिदिन हजारों ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय से परसाहट, बेलसरा व परिहारी पंचायत होते हुए सतबेर घाट से से होकर गुजरने वाली सड़क पूर्णिया जिला के बनमनखी बाजार को जोड़ती है. यातायात व व्यापारिक दृष्टिकोण से संबंधित मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इस सड़क में प्रखंड की सीमा पर अवस्थित हिरण नदी पर आजादी के छह दशक बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से हजारों की आबादी परेशानी ङोल रही है.

आपसी सहयोग से बने चचरी पुल से प्रतिदिन पांच से दस हजार यात्री जान जोखिम में डाल कर नदी आर-पार करने को विवश हैं. जबकि नदी के दोनों तरफ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बना हुआ है. पुल के अभाव में बेबसी के बीच अस्थायी तौर पर नदी के दोनों किनारों पर यात्री वाहन व निजी वाहन पड़ाव बना हुआ है. देश आजाद होने के बाद 1956 से ही स्थानीय ग्रामीण संबंधित घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं, पर आज तक ग्रामीणों का सपना अधूरा है.

ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के निर्वाचित सभी सांसद व विधायक चुनाव से पूर्व इस घाट पर आ कर पुल बनवाने के लिए शिलान्यास की रस्म अदा करते रहे हैं, लेकिन किसी ने पुल निर्माण की दिशा में सार्थक पहल न कर केवल इस क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है. मालूम हो कि 21 अक्तूबर 13 को सतबेर घाट पर नौका दुर्घटना हुई थी. घटना में जहां बेलसरा गोठ निवासी घनश्याम शर्मा के पुत्र अखिलेश शर्मा की डूबने से मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं स्थानीय लोगों की तत्परता से लगभग दो दर्जन यात्री बाल-बाल बचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें