रानीगंज : क्षेत्र के परिहारी पंचायत अंतर्गत सतबेर घाट पर पुल के अभाव में प्रतिदिन हजारों ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय से परसाहट, बेलसरा व परिहारी पंचायत होते हुए सतबेर घाट से से होकर गुजरने वाली सड़क पूर्णिया जिला के बनमनखी बाजार को जोड़ती है. यातायात व व्यापारिक दृष्टिकोण से संबंधित मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इस सड़क में प्रखंड की सीमा पर अवस्थित हिरण नदी पर आजादी के छह दशक बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से हजारों की आबादी परेशानी ङोल रही है.
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के निर्वाचित सभी सांसद व विधायक चुनाव से पूर्व इस घाट पर आ कर पुल बनवाने के लिए शिलान्यास की रस्म अदा करते रहे हैं, लेकिन किसी ने पुल निर्माण की दिशा में सार्थक पहल न कर केवल इस क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है. मालूम हो कि 21 अक्तूबर 13 को सतबेर घाट पर नौका दुर्घटना हुई थी. घटना में जहां बेलसरा गोठ निवासी घनश्याम शर्मा के पुत्र अखिलेश शर्मा की डूबने से मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं स्थानीय लोगों की तत्परता से लगभग दो दर्जन यात्री बाल-बाल बचे थे.