21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हैं 1470 बूथ, शिविर लगा केवल 662 पर

अररिया: चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची के शुद्धि करण व प्रमाणीकरण के लिए रविवार को मतदान केंद्रों पर लगाया जाने वाला शिविर कुल मिला कर फ्लॉप ही साबित हुआ. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में केवल 662 केंद्रों पर ही बीएलओ पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों की हड़ताल के […]

अररिया: चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची के शुद्धि करण व प्रमाणीकरण के लिए रविवार को मतदान केंद्रों पर लगाया जाने वाला शिविर कुल मिला कर फ्लॉप ही साबित हुआ. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में केवल 662 केंद्रों पर ही बीएलओ पहुंचे.
अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण शिविर प्रभावित हुआ. वहीं जानकारों का कहना है कि 662 केंद्रों पर शिविर लगने संबंधित प्रशासनिक रिपोर्ट पर भी भरोसा करना मुश्किल है.
गैर तलब है कि रविवार को शिविर आयोजित कर मतदाताओं से उनका मोबाइल व आधार कार्ड नंबर के साथ साथ ई मेल पता भी लेना था.इसके साथ ही बीएलओ को अपने साथ फार्म 6, 7, 8 आदि रखने का भी निर्देश था, ताकि जरूरत पड़ने पर मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व त्रुटि सुधार की प्रक्रिया शुरू की जा सके. निर्देश के मुताबिक 13 अप्रैल तक काम पूरा कर इसकी रिपोर्ट सरकार के संबंधित विभाग को भेजनी थी, पर हुआ ये कि कुल 1470 मतदान केंद्रों में से केवल 662 बूथ पर ही अधिकारी पहुंचे.
काम की गति का अंदाज जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट से खुद ब खुद हो जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 662 केंद्रों पर लगे शिविर के माध्यम से 2007 मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर, 19 हजार 289 के मोबाइल नंबर व मात्र 573 वोटर के ई मेल पते संग्रहित हो सके. इस मामले में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. रिपोर्ट पर भरोसा करें तो यहां सबसे अधिक 279 बूथों पर शिविर लगा. 1395 मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर, 14508 का मोबाइल नंबर व 558 का ई मेल पता लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को आयोजित शिविर के दौरान नाम जोड़ने के लिए 1940 व नाम हटाने के लिए 552 प्रपत्र भरे गये. रविार को आयोजित शिविर की उपलब्धि पर चिंता जताते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम ने कहा कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण कार्यक्रम प्रभावित हुआ. अब वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के अनुसार आगे का कार्यक्रम तय किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें