अररिया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया के तत्वावधान में संघ की समीक्षा बैठक संघ कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की.
बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षकों ने निर्णय लिया कि जब तक सरकार उनकी न्यायोचित मांग वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य संघ के पत्रंक 40 दिनांक सात अप्रैल 15 के आह्वान पर उपस्थिति पंजी में हड़ताल दर्ज कर आंदोलन में डटे रहेंगे. बैठक में मो माजउद्दीन, इमरान आलम, गंगा प्रसाद मुखिया, शम्स रेजा, मधु कुमारी, मो मगफुर आलम, जफर रहमानी, अफरोज आलम, मो इसराइल आलम, रोशन कुमार रंजन, मो कैसर, रूपेश, मजहर आलम, कुमार रूपम, अशोक कुमार पासवान, यहया, मेहनाज, ज्ञान प्रकाश, मुशफिल आलम, मो वारिस आदि उपस्थित थे. सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के उफरैल चौक पर स्थित पंचायत भवन परिसर में सोमवार को शिक्षक महासंघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वसीकुर्रहमान ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समान वेतन समान काम की मांग को ले नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी. 15 अप्रैल को प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर बिहार बंद किया जायेगा. इसमें भारी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल होंगे और बिहार बंद को सफल बनायेंगे. मौके पर उपस्थित मीडिया प्रभारी रंजन कुमार ने उक्त जानकारी दी. सचिव राजीव कुमार, बुद्ध देव भारती, मनोज देव, चितरंजन कुमार, विनोद कुमार, प्रशांत देव, सुंदर लाल, राहुल कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पठन-पाठन ठप पड़ गया है. सोमवार को भी हड़ताल जारी रही.
बच्चे स्कूल तो आये, परंतु हड़ताल के कारण सभी घर लौट गये. संघ के अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं होता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. भरगामा प्रतिनिधि के अनुसार, शिक्षकों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. शिक्षकों ने अन्य दिनों की तरह प्रखंड कार्यालय पहुंच कर धरना दिया. हड़ताल के कारण क्षेत्र के प्राय: सभी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था ठप है. धरना में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार ललन, माध्यमिक शिक्षक संघ के रामदेव रजक व अजय कुमार आलोक, आशुतोष झा, संजय कुमार, अरविंद पासवान, पदमानंद पंकज, राजीव कुमार, धीरज कुमार, कुमार कर्मेद्र, अजरुन यादव, दिलीप मंडल, मनोज परदेशी, प्रमोद कुमार, बलवंत कुमार, अरुण साह, कुंदन कुमार, दिलीप मेहता, हीरा वर्मा, लक्ष्मी कुमारी,अफरीदा खानम आदि मौजूद थे.
समाहरणालय में माध्यमिक शिक्षक संघ देगा 15 से 18 तक धरना: अररिया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में प्रदेश संघ के पत्र के आलोक में निर्णय लिया गया कि 15 से 18 अप्रैल तक समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा 15 अप्रैल से सभी प्रकार का सरकारी कार्य में शिक्षक व कर्मचारी भाग नहीं लेंगे. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवकांत झा व सचिव असरारूल हसन ने शिक्षकों से धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया है.