दक्षता परीक्षा में दो बार असफल रहने पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, भरगामादक्षता परीक्षा में दो बार फेल हुए भरगामा प्रखंड के 23 नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व डीइओ से मिले निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. शिक्षा विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 23 नियोजित शिक्षकों में 16 प्रखंड शिक्षक व सात पंचायत शिक्षक हैं. भरगामा बीइओ प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित नियोजन इकाई को भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल के बाद दो बार फेल हुए वैसे शिक्षक स्वत: सेवा मुक्त समझे जायेंगे साथ ही सेवा से बरखास्त हुए नियोजित शिक्षकों की उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज नहीं की जायेगी. इधर बीडीओ रतन कुमार दास ने बताया कि प्रखंड नियोजन इकाई के द्वारा 16 प्रखंड शिक्षकों को बरखास्त करने से संबंधित पत्र हस्तगत करा दिया गया है, जबकि पंचायत शिक्षकों के लिए संबंधित पंचायत सचिव व मुखिया को प्रधान सचिव शिक्षा विभाग का आदेश व जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश की प्रति प्रभावित शिक्षकों की सूची के साथ कार्रवाई के लिए उपलब्ध करा दी गयी है. इधर शिक्षक संघ के नेता रोशन रंजन, आशुतोष भारद्वाज, कैलाश राम मनोज मंडल, मधु कुमारी, सरिता कमारी, निक्कू कुमारी, मीरा कुमारी ने दक्षता फेल शिक्षकों को और एक बार मौका दिये जाने की मांग सरकार से की है.
BREAKING NEWS
प्रखंड के 23 नियोजित शिक्षक सेवामुक्त
दक्षता परीक्षा में दो बार असफल रहने पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, भरगामादक्षता परीक्षा में दो बार फेल हुए भरगामा प्रखंड के 23 नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व डीइओ से मिले निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. शिक्षा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement