अररिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार वाद, मजदूरी संबंधी वादों के अलावा अन्य सभी वादों का निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए दो बेंच का गठन किया गया है.
प्रथम बेंच में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विजय कुमार सिन्हा व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एके मल तथा अधिवक्ता नीरज कुमार रहेंगे. वहीं द्वितीय बेंच में अपर सत्र व जिला न्यायाधीश द्वितीय आरके यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा तथा अधिवक्ता रीता कुमारी घोष रहेंगे.
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह 10.30 से 4.00 बजे तक की जायेगी. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किये जाने की संभावना है. इसकी जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सचिव एसके संजय ने दी.