36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड लेकर भागा, गिरफ्तार

-राशि निकालने की जानकारी बताने के दौरान झांसा देकर एटीएम कार्ड लेकर भाग रहा था युवकफोटो:8-गिरफ्तार हेराफेरी करने वाला प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना से महज 100 मीटर पर अवस्थित सिमराहा बाजार में लगा टाटा इंडिकम नामक एटीएम में राशि निकालने की जानकारी बताने के दौरान झांसा देकर एटीएम कार्ड लेकर फरार होने वाले एक युवक […]

-राशि निकालने की जानकारी बताने के दौरान झांसा देकर एटीएम कार्ड लेकर भाग रहा था युवकफोटो:8-गिरफ्तार हेराफेरी करने वाला प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना से महज 100 मीटर पर अवस्थित सिमराहा बाजार में लगा टाटा इंडिकम नामक एटीएम में राशि निकालने की जानकारी बताने के दौरान झांसा देकर एटीएम कार्ड लेकर फरार होने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़ कर सिमराहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मो सोएब पिता मो शफुर हल्दिया ईदगाह टोला वार्ड संख्या सात सिमराहा थाना निवासी बताया है. पुलिस ने युवक के पास से चार एटीएम कार्ड भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक को सिमराहा थानाध्यक्ष बीडी पंडित, फारबिसगंज थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अनि आदित्य कुमार, विशाल कुमार ने गहन पूछताछ की. युवक ने बताया कि वह दो वर्ष दुबई में रहा उसके बाद मुंबई में भी ऐसी का काम किया. इस संदर्भ में सिमराहा नया टोला निवासी उपेंद्र लाल देव पिता स्व मठी लाल देव व राजीव कुमार मंडल पिता सुगानंद मंडल सिमराहा कॉलोनी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उपेंद्र लाल देव ने बताया कि तीन अप्रैल 15 को सिमराहा एटीएम में जब अपना सरकारी पेंशन राशि चेक करने आया था. जब राशि निकालना चाहा तो उक्त युवक ने एटीएम व पिन कोड पूछ कर राशि निकालने का प्रयास किया, कहा खाता में रुपये नहीं है. मगर पांच हजार रुपये युवक ने निकाल लिया, जबकि पीडि़त राजीव कुमार मंडल ने भी बताया है कि 25 मार्च 15 को उक्त आदमी ने ही राशि निकालने में सहायता करने का झांसा देकर पांच हजार रुपये निकाल लिया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें