फोटो-8-समारोह में नृत्य पेश करती स्कूली छात्राएंफोटो:9-कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि, अररियाशहर स्थित अल मनार एडुकेयर स्कूल के पहले वार्षिकोत्सव के दौरान बुधवार को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों सहित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. कुल्लियातुस सालेहात के निकट अपराह्न में आयोजित समारोह का उद्घाटन एमडीएफ के अध्यक्ष इंजीनियर जुबैर आलम व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कमर मसूद ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जमाते इसलामी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा ने की. शिक्षाविद डॉ नुरूद्दीन मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका उमामा आफरीन ने किया.बुधवार को अपराह्न लगभग छह बजे तक चले कार्यक्रम की शुरुआत छात्र शानुर्रहमान द्वारा किये गये तिलावते कलाम पाक से हुई. वहीं कार्यक्रम के दौरान भाषण, ड्रामा, फैंसी ड्रेस, एक्शन सांग, ग्रुप सांग, क ौव्वाली आदि कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. इसमें ताबिश, जैद, अब्दुल्लाह, अबु बकर, अलिशा, मारिया, लाइबा, सुमैया, हिबा, कायनात, फातिमा, नौशीन, रूकैया, मरगुब, युसुफ, अबु सालिस व आतिफ आदि की काफी प्रशंसा हुई.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक एखवान अहमद कामिल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक सह प्रधानाध्यापक अफान अहमद कामिल ने किया. इस अवसर पर जफरूल हसन, सैयद शमीम अनवर, नसीम जमाल नकी, जफीरूद्दीन, मो मोहसिन, आबिद हुसैन, आइशा जुबैरी, शाजिया, फौजिया, नीरज कुमार, मौलान मुबारक, मौलाना शकील व हाफिज मो गुफरान सहित सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जीता दिल
फोटो-8-समारोह में नृत्य पेश करती स्कूली छात्राएंफोटो:9-कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि, अररियाशहर स्थित अल मनार एडुकेयर स्कूल के पहले वार्षिकोत्सव के दौरान बुधवार को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों सहित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. कुल्लियातुस सालेहात के निकट अपराह्न में आयोजित समारोह का उद्घाटन एमडीएफ के अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement