सिकटी : प्रखंड के बरदाहा पंचायत स्थित ढेंगरी गांव में रविवार की रात लगी आग से एक परिवार के दो घर जल गये. इस आगजनी में दो मवेशी भी झुलस गये. कपड़ा, बरतन व अनाज भी जल गया. प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के श्रीधर झा के रसोई घर में देर रात आग लगी.
धीरे धीरे मवेशी घर में भी आग लग गयी. इससे दो गाय की तो मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य मवेशी को किसी तरह बचाया गया. जो झुलस गयी है.
अगलगी की घटना में 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अगलगी की सूचना सीओ व स्थानीय बरदाहा थाना को दे दी गयी है.
पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के पीपरा विजवाड़ वार्ड नंबर 10 में शनिवार की रात आग लगने से पांच परिवार का घर जल गया. आधा दर्जन मवेशी भी झुलस गये. अगलगी में अनाज, कपड़ा व अन्य सामान समेत एक लाख की संपत्ति जल गयी. प्राप्त जानकारी अनुसार मवेशी घर से उठी चिनगारी ने देखते ही देखते पांच परिवार के आधा दर्जन घर को राख कर दिया.
पीड़ित मो खालीद, मो साकिर, मो जकीर व मो अलाउद्दीन ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गयी है.