21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास में फर्जीवाड़ा

बीपीएल नंबर किसी का उठाव किया किसी और ने इंदिरा आवास सहायक पर लगाया आरोप, डीएम को दिया आवेदनमामला रानीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बिस्टोरिया काप्रतिनिधि, अररियारानीगंज प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत बिस्टोरिया के इंदिरा आवास सहायक पर नियम के विरुद्ध इंदिरा आवास लाभुकों के चयन का आरोप लगाते हुए मुखिया सहित तमाम वार्ड सदस्यों ने […]

बीपीएल नंबर किसी का उठाव किया किसी और ने इंदिरा आवास सहायक पर लगाया आरोप, डीएम को दिया आवेदनमामला रानीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बिस्टोरिया काप्रतिनिधि, अररियारानीगंज प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत बिस्टोरिया के इंदिरा आवास सहायक पर नियम के विरुद्ध इंदिरा आवास लाभुकों के चयन का आरोप लगाते हुए मुखिया सहित तमाम वार्ड सदस्यों ने डीएम को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि बिना आम सभा कराये मनमाने तौर पर आवास सहायक ने लाभार्थियों का चयन किया है. वार्ड संख्या 17 के बीपीएल संख्या 96844 में ललन ऋषिदेव का नाम अंकित है, लेकिन फर्जीवाड़ा कर एक महिला की पहचान कर, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बिस्टोरिया में खाता संख्या 1951010014743 खुलवा राशि का उठाव कर लिया गया. आवेदन में कहा गया है कि इस तरह के कई मामले हुए हैं. आवेदन में जांचोपरांत कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है. आवेदन में मुखिया फरहत जमानी, उपमुखिया मो हसीब, वार्ड सदस्य मीना देवी, मो मुस्ताक, नाहिद प्रवीण, ललिता देवी, मानकी देवी, मीना खातून, अनीता देवी, रतन हेम्ब्रम, कृत्यानंद मेहता आदि के हस्ताक्षर हैं. वहीं दूसरी ओर पीडि़त ललन ऋषिदेव ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि गलत तरीके से राशि उठाव के बारे में पूछने पर न सिर्फ गाली-गलौज किया गया, बल्कि मारपीट भी की गयी. पीडि़त ने इंदिरा आवास सहायक धनंजय कुमार मेहता, कथित चार बिचौलिया पर कार्रवाई करते हुए इंदिरा आवास की राशि दिलाने के अनुरोध डीएम से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें