36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल टूर्नामेंट में दरवेसा की टीम विजयी

फोटो:18-प्रतिनिधि, कुर्साकांटाशाहजादा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल दरवेसा नेपाल ने दो गोल से जीत लिया. रविवार को लैलोखर गरैया स्थित मैदान में खेले गये फाइनल मैच में नेपाल की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम दरवेसा व वीरता आपस में भिड़े. इस रोमांचक मैच में फुटबॉल प्रेमियों को कड़ा संघर्ष देखने को मिला. खिताब आखिरकार दरवेसा नेपाल […]

फोटो:18-प्रतिनिधि, कुर्साकांटाशाहजादा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल दरवेसा नेपाल ने दो गोल से जीत लिया. रविवार को लैलोखर गरैया स्थित मैदान में खेले गये फाइनल मैच में नेपाल की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम दरवेसा व वीरता आपस में भिड़े. इस रोमांचक मैच में फुटबॉल प्रेमियों को कड़ा संघर्ष देखने को मिला. खिताब आखिरकार दरवेसा नेपाल की टीम ने वीरता के खिलाफ दो गोल दाग कर जीत लिया. टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल व मुखिया मजहर इमाम, पूर्व पार्षद वजहूर कमल व अलि अहमद ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को नगद 21 हजार रुपये व उप विजेता टीम को नगद 15 हजार रुपये देकर प्रोत्साहित किया. पूर्व राज्यमंत्री ने फुटबॉल खेल को प्रोत्साहन करने के लिए टूर्नामेंट के आयोजकों की प्रशंसा की. इसके साथ ही नेपाल से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे सभी टीमों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल ही एक मात्र ऐसा खेल है जिससे शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का सर्वांगीण विकास होता है. टूर्नामेंट में उद्घोषक के रूप में डॉ सफीक उरहमान, नफीस हैदर, संतोष दत्ता ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें