17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य परिचालन प्रबंधक ने किया फारबिसगंज स्टेशन का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में बेहतर प्रबंधन के लिए स्टेशन प्रबंधक को दिया रिवार्डफोटो:5-स्टेशन का निरीक्षण करते मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएफ रेलवे मालीगांव गुवाहाटी के मुख्य परिचालन प्रबंधक एसके दास रविवार को सड़क मार्ग से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री दास ने प्लेटफॉर्म पर अवस्थित […]

निरीक्षण के क्रम में बेहतर प्रबंधन के लिए स्टेशन प्रबंधक को दिया रिवार्डफोटो:5-स्टेशन का निरीक्षण करते मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएफ रेलवे मालीगांव गुवाहाटी के मुख्य परिचालन प्रबंधक एसके दास रविवार को सड़क मार्ग से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री दास ने प्लेटफॉर्म पर अवस्थित भोजनालय, टी स्टॉल, पीआरएस, यूटीएस काउंटर, पार्सल रूम, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, कंट्रोल रूम, प्लेटफॉर्म सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया व साफ-सफाई का जायजा लिया. कनीय रेल अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया. रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद मुख्य परिचालन प्रबंधक ने स्टेशन के बेहतर प्रबंधन के लिए स्टेशन प्रबंधक अबुल कासीम को पांच हजार रुपये का रिवार्ड दिया. मौके पर श्री दास के साथ सीनियर डीएएम अशिश्वर झा, सीनियर डीसीएम पवन कुमार, टीआइ संजय कुमार, सीएमआइ कुमार जितेंद्र सिंह, डीओएएम टीके भौमिक, सीनियर परिचालन प्रबंधक पीएस सिंह मौजूद थे. मौके पर स्टेशन प्रबंधक अबुल कासीम, सहायक स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार, नवीन कुमार, मजदूर यूनियन के शाखा सचिव जरनैल सिंह, किशोर कुमार, सीटीआइ शिवमंगल चौधरी, सीएस रवींद्र कुमार पासवान, आरपीएफ के नीरज प्रसाद घुसिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें