Advertisement
समन्वय समिति की बैठक: पंचायतों में होगी किताब की खरीद
अररिया: मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ को पंचायतवार योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. वहीं पैक्स चुनाव सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बैठक में ये बात भी सामने आयी कि जिले के सभी पंचायतों को […]
अररिया: मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ को पंचायतवार योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. वहीं पैक्स चुनाव सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बैठक में ये बात भी सामने आयी कि जिले के सभी पंचायतों को पुस्तकों की खरीद के लिए 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. खरीद के लिए अनुमोदित पुस्तकों की सूची भी दी जायेगी.
बैठक की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने नरपतगंज के पिठौरा में 13 मार्च को लगने वाले ग्राम शिविर की समुचित तैयारियों का निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. आवश्यक स्टॉल लगाने के लिए जरूरी तैयारी अधिकारी कर लें.
बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे सरकारी योजना के तहत शौचालय निर्माण का काम पूरा करने वाले लाभुकों की सूची पीएचइडी कार्यालय को भेज दें, ताकि उन्हें अनुदान की निर्धारित राशि भेजी जा सके. डीएम ने जहां एलडीएम को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने का सिलसिला जारी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत परिवारों का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य पूरा करना जरूरी है. वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजनाओं में फर्जीवाड़ा पर लगाम लगाने के लिए श्रेणीवार व घटकवार लाभुकों का फोटोयुक्त उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया.
बताया गया कि डीएम ने शताब्दी कुष्ठ योजना के तहत कुष्ठ रोगियों को 1500 रुपये मासिक के हिसाब से सहायता राशि देने का निर्देश देते हुए कहा कि केवल उन्हीं रोगियों को योजना का लाभ दिया जाये, जिसकी सूची सीएस कार्यालय द्वारा दी गयी है. उन्होंने कबीर अंत्येष्टि, मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना व कन्या विवाह योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया.
बैठक के दौरान डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सप्ताह में एक दिन एक पंचायत का भ्रमण कर 13वीं वित्त, राज्य चतुर्थ वित्त व बीआरजीएफ आदि योजनाओं का स्थल निरीक्षण व अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा. उन्होंने आरटीपीएस के तहत आये आवेदनों व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. बताया गया कि डीएम ने बैठक में नये वित्तीय वर्ष के लिए इंदिरा आवास योजना के निर्धारित लक्ष्य 7015 को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की भी हिदायत की.
बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, दोनों एसडीओ, डीसीएलआर, डीएसओ, शिक्षा व आइसीडीएस के डीपीओ, जिला योजना पदाधिकारी, डीसीओ, व विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता के अलावा वरीय उप समाहर्ता आदि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement