कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण बीपीएससी परीक्षा संचालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने की तैयारी प्रतिनिधि, अररिया बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 15 मार्च को जिला मुख्यालय के 17 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए जोनल दंडाधिकारी स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
जिला प्रशासन द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश में कहा गया है कि स्टैटिक दंडाधिकारी अपने परीक्षा केंद्र के प्रेक्षक होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता मुनिलाल जमादार को सहायक परीक्षा संयोजक नियुक्ति किया गया है. संयुक्त आदेश में सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में पानी, बिजली, पंखा, शौचालय, बेंच-डेस्क की व्यवस्था के साथ योग्य वीक्षकों, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें. परीक्षा के दौरान सभी वीक्षक व कर्मी पहचान पत्र लगा कर परीक्षा संचालित करेंगे.
परीक्षा के दौरान सभी कक्ष में वीडियोग्राफी करायी जायेगी. सभी परीक्षा केंद्र के आसपास परीक्षा के दिन धारा 144 लगी रहेगी. कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए एसडीओ संजय कुमार को जवाब देही सौंपी गयी है.