28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ायें रुझान

विभागीय अधिकारियों के साथ डीइओ ने की बैठकफोटो-14-अधिकारियों के साथ बैठक करते डीइओ प्रतिनिधि, अररियाइंस्पायर अवार्ड, मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने व विद्यालयों में वितरित की गयी राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने को लेकर डीइओ की अध्यक्षता में रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में सभी बीइओ, डीडीओ […]

विभागीय अधिकारियों के साथ डीइओ ने की बैठकफोटो-14-अधिकारियों के साथ बैठक करते डीइओ प्रतिनिधि, अररियाइंस्पायर अवार्ड, मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने व विद्यालयों में वितरित की गयी राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने को लेकर डीइओ की अध्यक्षता में रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में सभी बीइओ, डीडीओ व बीआरपी उपस्थित थे. बैठक में इंस्पायर अवार्ड में अधिक से अधिक मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नामांकित करवाने का निर्देश दिया गया. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व बीइओ का निर्देश दिया कि मध्य विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड की राशि से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने व उसे प्रोत्साहित करने का कार्य ईमानदारी पूर्वक करंे. मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की योजनाओं पर बीइओ से विशेष चर्चा की गयी. उन्होंने सभी बीइओ से उत्क्रमित होने वाले मध्य विद्यालयों के पास उपलब्ध भूमि व भवन की स्थिति की सूची ली. इसके अलावा बैठक में मध्य विद्यालय में बन रहे अतिरिक्त वर्ग कक्ष के प्रगति की समीक्षा की गयी. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वितरित की गयी राशि के उपयोगिता के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में बीइओ विजय कुमार सिंह, नित्यानंद ठाकुर, अमीचंद राम, धनंजय सिंह, मंसूर आलम, गयासउद्दीन अंसारी, रामदयाल शर्मा, विजय कुमार, प्रताप नारायण सिंह, सभी प्रखंड के डीडीओ व आरएमएस के राजीव रंजन, अजय कुमार कर्ण, करण कुमार, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, बीआरपी नवीन कुमार कर्ण, राम प्रताप वर्मा, नवीन कर्ण आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें