27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल सहित बिहार वासियों को रेल बजट में ठगा

फारबिसगंज : संसद में गुरुवार को रेलमंत्री द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में सीमांचल सहित बिहार वासियों की उपेक्षा किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. रेल बजट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रस्तुत रेल बजट में किसी भी नये ट्रेन को नहीं दिया जाना इस […]

फारबिसगंज : संसद में गुरुवार को रेलमंत्री द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में सीमांचल सहित बिहार वासियों की उपेक्षा किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. रेल बजट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रस्तुत रेल बजट में किसी भी नये ट्रेन को नहीं दिया जाना इस बात को दर्शाता है कि बजट में सीमांचल वासियों को ठगा गया है. राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि बजट सीमांचल व बिहार वासियों के हित में नहीं है. जदयू के किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव ओम प्रकाश भारती, जिलाध्यक्ष डॉ अभिषेक सिंह ने कहा कि रेल बजट में फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड आमान परिवर्तन कार्य की अनदेखी की गयी है. राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविंद गोयल ने रेल बजट को ठगने वाला बजट बताया. मुखिया प्रवीण कुमार दास ने कहा कि रेल बजट में न केवल सीमांचल क्षेत्र बल्कि बिहार की अनदेखी की गयी है. कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि जोगबनी से दिल्ली, पटना, मुंबई सहित अन्य बड़े महानगरों के लिए ट्रेन मिलने की आशा थी, पर रेल बजट ने आशा पर पानी फेर दिया. जिप सदस्य इफ्तखार आलम ने रेल बजट को बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने वाला बताया. कांग्रेस नेता सह वार्ड पार्षद शाद अहमद ने कहा कि लोगों को यह उम्मीद थी कि रेल बजट में फारबिसगंज-सहरसा आमान परिवर्तन तथा बथनाहा विराटनगर नेपाल रेल खंड निर्माण के लिए कुछ दिया जायेगा, पर वैसा नहीं हुआ. रेल बजट ने लोगों के सपनों को तोड़ दिया. व्यवसायी लक्ष्मण भगत, मुखिया परवेज अंसारी, जदयू नेता रमेश सिंह, पवन मिश्रा ने भी रेल बजट को ठगने वाला बजट बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें