जिला कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार व एसएफसी के जिला प्रबंधक परवेज आलम से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम ने 27 व 28 फरवरी को जिला कृषि विभाग द्वारा लगाये जाने वाले कृषि यांत्रिकीकरण मेला की समुचित तैयारी का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
Advertisement
जिला टास्क फोर्स की बैठक: नौ अतिरिक्त क्रय केंद्र का अनुमोदन
अररिया: जिला टास्क फोर्स की सोमवार को हुई बैठक में डीएम ने जहां कृषि विभाग की योजनाओं व धान खरीद की प्रगति की समीक्षा की. वहीं नौ अतिरिक्त क्रय केंद्रों का अनुमोदन भी किया गया. माना जा रहा है कि दो तीन दिनों में धान की खरीद शुरू हो जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार […]
अररिया: जिला टास्क फोर्स की सोमवार को हुई बैठक में डीएम ने जहां कृषि विभाग की योजनाओं व धान खरीद की प्रगति की समीक्षा की. वहीं नौ अतिरिक्त क्रय केंद्रों का अनुमोदन भी किया गया. माना जा रहा है कि दो तीन दिनों में धान की खरीद शुरू हो जायेगी.
वहीं रासायनिक खाद खास तौर पर यूरिया की कालाबाजारी पर नजर रखने का निर्देश भी डीएओ को दिया. धान खरीद की समीक्षा के दौरान सामने आया कि अब तक जिले में पैक्सों व एसएफसी ने कुल मिला कर 15 हजार एमटी धान की खरीद की है. पैक्स ने अपने निर्धारित न्यूनतम लक्ष्य नौ हजार एमटी से अधिक 12 हजार एमटी धान की खरीद कर ली है. वहीं पैक्सों ने केवल तीन हजार एमटी धान ही खरीदा है. बताया गया कि धान खरीद की गति बढ़ाने के लिए पिछली बैठक में सभी प्रखंडों में एक-एक अतिरिक्त क्रय केंद्र खोलने का निर्देश डीएम ने दिया था. सोमवार की बैठक में अतिरिक्त क्रय केंद्र का अनुमोदन कर दिया गया.
बैठक में आत्मा के परियोजना निदेशक शिव दत्त सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी अशोक कुमार साह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद के अलावा जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement