फारबिसगंज: फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर परवाहा महादलित टोला के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल डाक हरिपुर वार्ड संख्या छह निवासी 62 वर्षीय हसमुद्दीन उर्फ हसीब पिता शेख साहेब अलि व 40 वर्षीय हीरा लाल दास पिता मोहन दास डाक हरिपुर वार्ड संख्या 11 निवासी को स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख दोनों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
घायल हसमुद्दीन की नेपाल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना के सअनि मोती लाल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों व्यक्ति परवाहा से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में फारबिसगंज की ओर से जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दी.