अररिया : जिले के मदरसा शिक्षकों को ईद के मौके पर भी वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. मिली जानकारी के अनुसार मदरसा शिक्षक पिछले पांच माह से वेतन से वंचित हैं. मदरसा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का कहना है कि बिहार सरकार लगातार कह रही थी कि ईद से पूर्व वेतन भुगतान कर दिया जायेगा, पर ईद को अब मात्र दो दिन बचे हैं. भुगतान के लिए अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हो पाया है.
जिले में सरकारी अनुदान प्राप्त 90 मदरसा हैं, जिसमें लगभग छह सौ शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं. वेतन नहीं मिलने से इनकी ईद फीकी रहेगी. मदरसा टीचर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सचिव हारुण रशीद ने बताया कि मदरसा शिक्षकों को पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है.
शिक्षकों को उम्मीद थी व सरकार ने भी घोषणा कर रखी थी कि मदरसा शिक्षकों को ईद के पूर्व वेतन भुगतान कर दिया जायेगा पर अब तक जिले को आवंटन प्राप्त नहीं हो सका है. आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं होने से शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुसलिम समुदाय के लिए ईद एक महान त्यौहार है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षकों को ईद से पूर्व भुगतान नहीं होने से पीछे उनका एसोसिएशन भी जिम्मेदार है. बिहार सरकार मदरसा शिक्षकों के साथ नाइंसाफी की है.